मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मुझ पर चिल्लाने लगीं थी कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं. यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हो रही है. वैसे फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर पहले काफी विवाद भी हुआ था.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हो रही है. वैसे फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर पहले काफी विवाद भी हुआ था. फिल्म के निर्देशक क्रिश (Krish) और अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने बीच में ही इस फिल्म को छोड़ दिया था. अब क्रिश ने कंगना रनौत के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि कंगना ने सबके रोल छोटे कर दिए और उन्हें निर्देशन का क्रेडिट भी सही से नहीं दिया.
एक इंटरव्यू में क्रिश ने कहा कि, "मणिकर्णिका के पहले पोस्टर और टीजर में मेरा नाम था लेकिन वैसे नहीं जैसे पिछली फिल्मों में था. मेरा नाम राधा कृष्णा जगरलामूदी लिखा गया था जबकि मैं कभी भी इस नाम को इस्तेमाल नहीं करता. जब मैंने इसे चेंज करवाना चाहा, तब कंगना नाराज हो गई."
इसके आगे क्रिश ने कहा कि, "जब मैंने कंगना से कहा कि मेरे नाम में छेड़छाड़ की गई है तो उन्होंने मुझसे बोला कि मैंने सोनू सूद के एपिसोड में उनकी सहायता नहीं की थी. उन्होंने बोला कि उन्हें एंगर मैनेजमेंट इश्यू है और मुझ पर चिल्लाने लगीं. जब मैंने फिल्म देखी तो क्रेडिट्स में मेरा नाम अलग स्लाइड में था. मैं नहीं जानता कि कंगना अपना नाम निर्देशन के फर्स्ट क्रेडिट में देखकर कैसे चैन की नींद सो सकती हैं. "
आपको बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, मोहम्मद जीशान अयूब और अतुल कुलकर्णी जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.