पति के निधन के बाद Mandira Bedi ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की Photos, अच्छे दिनों को किया याद
ससे पहले मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी डिलीट कर दी थी. जिसे उन्होंने अभी तक ब्लैक ही रखा हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हाल ही में अपने पति राज कौशल को खोया है. राज के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सन्न रह गई थी. इस मुश्किल वक्त में हर कोई मंदिरा बेदी को सपोर्ट करता दिखाई दे रहा है. तो वहीं मंदिरा बेदी ने भी पति के मौत के इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया है. जिसमें वो पति राज कौशल के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटोज में मंदिरा और राज गले में मेडल पहने दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है ये फोटो मंदिरा के बेस्ट लम्हों की तस्वीरें हैं जिसे उन्होंने अब पति की याद में फैंस के साथ शेयर किया है.
वैसे आपको बता दे कि इससे पहले मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी डिलीट कर दी थी. जिसे उन्होंने अभी तक ब्लैक ही रखा हुआ है. राज कौशल को 30 जून को कार्डिएक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उनके चौथे पर उनके तमाम फ्रेंड्स और फैमिली के लोग पहुंचे थे. राज कौशल की प्रार्थना सभा में एक्ट्रेस मौनी रॉय, विद्या मालवडे समेत अन्य हस्तियां शामिल हुईं.
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी ने स्वयं अपने पति के पार्थिव शरीर को कंधा दिया था तथा उनके अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की. इस दौरान मंदिरा बेहद भावुक नजर आई थी और उन्होंने नम आंखों से अपने पति को विदाई दी.