Mamta Kulkarni News: क्या ₹10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी? अपने ऊपर लगे इन आरोपों का एक्ट्रेस ने दिया जवाब (Watch Video)
बॉलीवुड से संन्यास लेकर आध्यात्मिक जीवन अपनाने वाली ममता कुलकर्णी को हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी.
Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड से संन्यास लेकर आध्यात्मिक जीवन अपनाने वाली ममता कुलकर्णी को हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी, लेकिन सिर्फ 7 दिनों के अंदर ही यह पद उनसे वापस ले लिया गया. इसकी वजह उनके खिलाफ उठे विवाद बताए जा रहे हैं. zeenews.india.com के अनुसार, ममता कुलकर्णी पर आरोप लगे कि उन्होंने किन्नर अखाड़े को 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर की उपाधि खरीदी. इस पर ममता ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पास 10 करोड़ तो दूर, 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं.
उन्होंने बताया कि उनके बैंक अकाउंट पहले ही सरकार ने सीज कर दिए हैं और उन्होंने गुरु को भेंट देने के लिए केवल 2 लाख रुपये उधार लिए थे.
क्या ₹10 करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी?
विदेश में रह रहीं हैं ममता
ममता ने खुलासा किया कि मुंबई में उनके तीन अपार्टमेंट हैं, लेकिन वे अब विदेश में रह रही हैं. सालों से भारत से बाहर रहने के कारण उनके अपार्टमेंट की हालत खराब हो गई है. वह हाल ही में महाकुंभ में शामिल होने भारत आई थीं और संन्यास लेकर महामंडलेश्वर बन गई थीं, लेकिन विवादों की वजह से एक हफ्ते के भीतर ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया.
किन्नर अखाड़े ने वापस लिया पद
24 जनवरी को त्रिवेणी संगम में स्नान और पिंडदान करने के बाद ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया गया था और उन्हें नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि दिया गया. लेकिन महज 7 दिनों में यह उपाधि उनसे वापस ले ली गई. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजयदास ने यह निर्णय लिया. विवादों के चलते आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी पद से हटा दिया गया.
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं ममता
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 'आशिक आवारा', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'क्रांतिवीर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. लंबे समय तक ग्लैमर इंडस्ट्री में रहने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लिया और आध्यात्म की ओर रुख किया.
हालांकि, महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनने और फिर विवादों में घिरने के बाद उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.