हरिद्वार में आयोजित किये गए कुम्भ मेले में हाल ही में हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में दुबकी लगे. कोरोना काल में इस भव्य सभा के आयोजन के चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ था और अंत में वही हुआ. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, मात्र 2 दिनों के भीतर करीब 1700 लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. सोशल मीडिया पर कुम्भ मेले की फोटोज और वीडियो भी वायरल है जिसे देखने के बाद कई सारे लोगों ने इसपर अपनी आपत्ति जताई है.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कुम्भ मेले की भीड़ पर अपनी नाराज जाहिर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,"यहां महामारी चल रही है और ये शॉकिंग है."
इसके बाद एक्ट्रेस ने स्थिति की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए लिखा, "जब हम भीतर रेहते हैं तब हम सुरक्षित हैं! कृपया अपने आपस के लोगों का सोचिए. हम इतने भी सशक्त नहीं हैं."
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कुम्भ मेला इसी तरह से जारी रहा तो कई सारे लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका है. बता दें कि कुम्भ मेला अप्रैल 30 को अंत होगा.