Sooryavanshi और 83 की रिलीज को लेकर मेकर्स ले सकते हैं बड़ा फैसला, होली के मौके पर सिनेमाघरों की हो सकती है दिवाली

सूर्यवंशी और 83 फिल्म के मेकर्स भी अपनी फिल्म को रिलीज करने पर विचार कर रहें हैं. इस बात का खुलासा खुद रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबासिश सरकार ने मिडडे से बात करते हुए किया है कि वो इन फिल्मों को मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.

सूर्यवंशी और 83 पोस्टर (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस के चलते कई महीनों तक बंद रहने के बाद सिनमाघरों में धीरे धीरे दर्शक लौट रहें हैं. हालांकि पहले जैसी भीड़ अभी नहीं देखने को मिल रही है. लेकिन अब जब वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है तो लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया एक बार फिर पुराने रंग रूप में लौट आएगी. ऐसे में अब सूर्यवंशी और 83 फिल्म के मेकर्स भी अपनी फिल्म को रिलीज करने पर विचार कर रहें हैं. इस बात का खुलासा खुद रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबासिश सरकार ने मिडडे से बात करते हुए किया है कि वो इन फिल्मों को मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि टेनेट और वंडर वीमेन 1984 को मिले रिस्पांस को देखते हुए लोगों में उम्मीद जगी है. ऐसे में हम होली के दौरान फिल्मों को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. दरअसल नार्मल दिनों में ये फिल्में 300 करोड़ तक बिजनेस कर सकती थी. ऐसे में इन फिल्मों के साथ खेला नहीं जा सकता. इसे रिलीज करने के लिए सही हालात चाहिए.

सूर्यवंशी और 83 पिछले साल इसी दौरान रिलीज होनी थी. सूर्यवंशी जहां 24 मार्च की रिलीज होने जा रही थी जबकि वहीं 83 अप्रैल में रिलीज होनी थी. लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया. अगर उसी सीक्वेंस को फॉलो करे तो सूर्यवंशी पहले रिलीज होगी जबकि वहीं 83 उसके बाद आएगी.

असल में मेकर्स तमिल फिल्म मास्टर के रिलीज पर भी नजरें गड़ाए बैठे हैं जो 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को मिलने वाले रिस्पांस के बाद रिलायंस की टीम अपनी इन दोनों फिल्मों के रिलीज के बारे में फैसला ले सकती है.

Share Now

\