जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
कोरोना वायरस के चलते अभी तक सिनेमाघर कब तक खुलेंगे ये साफ़ नहीं हो पाया है. ऐसे में मेकर्स फिल्मों को सेल करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहें हैं.
जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल जैसे सितारों से सजी संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है. संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) के निर्देशन में बन रही फिल्म मुंबई सागा का जैसे ही ऐलान हुआ. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखी गई. लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सभी फिल्मों की तरह इसकी भी शूटिंग अटक गई. तो वहीं मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेकर्स फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में भी सोच रहें हैं.
मिडडे में छपी खबर के मुताबिक मुंबई सागा के मेकर्स इस फिल्म के अमेजन प्राइम वीडियो की टीम के साथ कांटेक्ट में बने हुए हैं. दोनों के बीच फिल्म राइट्स की कीमत को लेकर बात चल रही है. हालांकि अभी तक ये सभी किसी एक अमाउंट पर नहीं आ पाए हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार और संजय गुप्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहें हैं. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों की बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते अभी तक सिनेमाघर कब तक खुलेंगे ये साफ़ नहीं हो पाया है. ऐसे में मेकर्स फिल्मों को सेल करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहें हैं. मुंबई सागा में संजय गुप्ता एक लंबी चौड़ी स्टारकास्ट को लेकर आ रहे हैं. जिसकी शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई. इसके लिए डायरेक्टर रामोजी फिल्म सिटी जाकर बची हुई शूटिंग को पूरा करने वाले हैं.