बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. इस फिल्म के सफलता के बाद अजय ने अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' (Maidaan) का फर्स्ट लुक शेयर किया था जो उनके फैंस को बेहद पसंद आया था. यह फिल्म पहले 27 नवंबर 2020 को रिलीज होनेवाली थी लेकिन किसी न किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई. अब अजय देवगन ने सोशल मीडिया साईट पर जानकारी दी हैं यह मूवी अगले साल 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी.
अजय देवगन की 'मैदान' मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) के जीवन पर आधारीत हैं. सैयद अब्दुल रहीम को भारत का सबसे बेहतरीन कोच माना जाता है. जिन्होंने 1951 से 1962 तक राज किया. अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा,"2021 स्वतंत्रता सप्ताह. एक अनकही कहानी जो हर भारतीय को गौरवान्वित करेगी." यह भी पढ़े: अजय देवगन अब चीनी सेना द्वारा गलवान घाटी में इंडियन आर्मी पर किये गए कायरतापूर्ण हमले पर बनाएंगे फिल्म
अजय देवगन की फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होंगी. इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया हैं. अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव और बोमन इरानी नजर आएंगे.