Mahesh Manjrekar Receives Extortion Call: अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर से की गई 35 करोड़ की मांग, मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकीभरा फोन कॉल आया और उनसे 35 करोड़ रूपए की मांग की गई. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Mahesh Manjrekar Receives Extortion Call: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (Abu Salem) के नाम पर धमकीभरा फोन कॉल आया और उनसे 35 करोड़ रूपए की मांग की गई. इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एंटी-एक्सटॉर्शन यूनिट ने इस केस पर कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि महेश मांजरेकर को एक फोन कॉल आया जहां सामने वाले व्यक्ति ने अबू सलेम का नाम लेकर उनसे 35 करोड़ रूपए की मांग की. इसके केस में मिली शिकायत के आधार पर एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने (Anti Extortion Cell) कार्रवाई की और एक व्यक्ती को पुलिस ने धर दबोचा.
ये पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को इस तरह से पैसों की मांग करते हुए धमकीभरा फोन कॉल आया हो. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और कंगना रनौत समेत कई लोगों को पैसों के लिए धमकी मिल चुकी है.