महाराष्ट्र बाढ़: अमिताभ बच्चन ने दान किए 51 लाख रुपये, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा धन्यवाद
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) हाल ही में महाराष्ट्र बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आए थे. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बाढ़ पीढ़ितों के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को 50 लाख रुपये का दान दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर एक ट्वीट कर शुक्रिया कहा है. उनका कहना है कि बिग बी का ऐसा करना बाकी लोगों को भी मदद करने के लिए इंस्पायर करेगा.

देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि, "बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए और सीएम रिलीफ फण्ड को 51 लाख रुपये देने के लिए.... शुक्रिया अमिताभ बच्चन जी. आपका ये कदम कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत लोगों को प्रेरित करेगा."

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने सेना के जवानों को बांधी राखी, देखें Video

आपको बता दें कि इससे पहले रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने सीएम रिलीफ फण्ड में 25 लाख रुपये का योगदान दिया था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने उनको शुक्रिया कहते हुए लिखा था कि, "धन्यवाद रितेश और जेनेलिया देशमुख, आपने महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सीएम राहत कोष में 25 लाख रूपये दान दिए."