माधुरी दीक्षित की मराठी फिल्म '15 अगस्त' 29 मार्च को होगी रिलीज

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) और उनके पति श्रीराम नेने की आगामी मराठी प्रोडक्शन '15 अगस्त' (15 August) 29 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी...

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ( Photo Credit - IANS)

मुंबई:  अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) और उनके पति श्रीराम नेने की आगामी मराठी प्रोडक्शन '15 अगस्त' (15 August) 29 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. माधुरी ने एक बयान में कहा, "मेरा एक ऐसा हिस्सा हमेशा से अर्थपूर्ण फिल्मों का निर्माण करना चाहता था और इसके लिए '15 अगस्त' से बेहतरीन शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती थी."

उन्होंने कहा, "यह एक प्यारी और ऐसी कहानी है जिसे दर्शक खुद से जोड़कर देखेंगे और जिसमें प्रतिभाशाली स्वप्नील जयकर, अभिनेता राहुल पेठे, मृण्मयी देशपांडे और आदिनाथ कोठारे ने अपने बेहतरीन अभिनय से जान डाली है."

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को मिले किरदार को निभाना माधुरी दीक्षित के लिए नहीं था आसान

फिल्म मुबई के एक चॉल पर आधारित है, जिसमें यहां रहने वाले लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने की तैयारी करते हैं, और इसी दौरान एक ही दिन में कई दुर्घटनाएं होती हैं. फिल्म दर्शाती है कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए स्वतंत्रता, प्यार और स्नेह के क्या मायने हैं.

Share Now

\