फिल्म 'देवदास' के लिए पहना था 30 किलो का लहंगा, जाने माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
माधुरी दीक्षित (Photo Credits : Instagram)

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान है.आज भी उन्हें बॉलीवुड की 'डांसिंग क्वीन' कहा जाता है. लोग कहते हैं कि उम्र के साथ सुंदरता ढल जाती है पर इस अभिनेत्री ने इस बात को बिल्कुल गलत साबित किया है. आज भी उन्हें देखकर लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो जाते हैं. खूबसूरती के अलावा माधुरी अपने अभिनय के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, तभी तो उन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 'बेस्ट फीमेल एक्टर' कैटेगरी  में नॉमिनेट किया गया है.

आज माधुरी दीक्षित नेने अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास अवसर पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.

1. 15 मई, 1967 को मुंबई के 'चित्पवन' परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ था.

2. माधुरी के पास माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री है. उन्होंने कभी भी एक अभिनेत्री बनने का सपना नहीं देखा था.

3. माधुरी की पहली फिल्म 'अबोध' थी पर फिल्म 'तेज़ाब' से वह लाइमलाइट में आई थी.

4. फिल्म 'देवदास' के एक गाने के लिए माधुरी ने 30 किलो का लहंगा पहना था. इस लहंगे को नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया था.

5. फिल्म 'देवदास' और 'वजूद' में माधुरी दीक्षित ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी आवाज भी दी है.

6. कहा जाता है कि माधुरी के एक फैन ने सरकार से उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की थी. जमशेदपुर में रहने वाल इस व्यक्ति ने एक कैलेंडर भी बनाया था जिसमें नए साल की शुरुआत उनके जन्मदिन से होती थी.

7. माधुरी अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स में से एक थी. कहा जाता है कि फिल्म 'हम आपके है कौन' के लिए माधुरी को 2.7 करोड़ रुपए दिए गए थे. यह रकम सलमान खान की फीस से भी ज्यादा थी.

8 मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट एम एफ हुसैन माधुरी के बहुत बड़े फैन थे.उन्होंने माधुरी की फिल्म 'हम आपके है कौन' करीबन 67 बार देखी थी.

9. उनकी डेब्यू फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई थी. 1984 से 1988 के बीच उन्होंने लगातार 9 फ्लॉप फिल्में दी थी.

10. 25 अगस्त, 2001 के दिन माधुरी दीक्षित को दिल्ली में 'नेशनल सिटीजन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था.