लवयात्री विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को दी बड़ी राहत, FIR रद्द

सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं

सलमान खान और लवयात्री का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. कुछ लोगों का कहना था कि इस फिल्म के टाइटल से हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचेगी. इस वजह से फिल्म का नाम बदलकर 'लवरात्रि' से 'लवयात्री' रख दिया गया था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान को अभी भी धमकियां मिल रही हैं और इसके चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की और रुख किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब सलमान को रहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ की गई सारी एफआईआर रद्ध कर दी है.

यह भी पढ़ें : - लवरात्रि: 'रंग्तारी' सॉन्ग में यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से मचाई धूम

गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित "लवरात्रि" की कहानी आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी."लवरात्रि" नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है. यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स के अगले वेंचर को चिह्नित करेगा.

आपको बता दें कि फिल्म 'लवयात्री' में रौनित रॉय और राम कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही इस फिल्म में सोहेल खान और अरबाज खान का एक कैमियो भी है. अभिराज मिनावाला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

Share Now

\