Lockdown 3.0: जावेद अख्तर और रवीना टंडन ने शराब और तंबाखू की दुकान खोलने के फैसले पर जताई आपत्ति, कही ये बात

गृह मंत्रालय ने 1 मई को घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को अगले दो हफ्तों के लिए 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3.0 को लेकर ये बात भी सामने आई कि सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में शराब की बिक्री को इजाजात देने का फैसला किया है.

जावेद अख्तर और रवीना टंडन (Photo Credits: Instagram)

Lockdown 3.0: गृह मंत्रालय ने 1 मई को घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) को अगले दो हफ्तों के लिए 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3.0 को लेकर ये बात भी सामने आई कि सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में शराब की बिक्री को इजाजात देने का फैसला किया है. इसी के साथ रेड जोन के हॉटस्पॉट और कन्टेनमेंट जोन में इसपर पाबंदी जारी है तो वहीं रेड जोन के अन्य इलाकों में लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई. इस बात को लेकर अब तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड के वेटरन लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया है. उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से महिलाओं और बच्चों पर घरेलू हिंसा बढ़ेंगे. जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, "लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलने के परिणाम बेहद बुरे होंगे. किसी भी केस में अब तक के सभी सर्वे में ये पाया गया है कि घरेलू हिंसा बड़े स्तर पर बढ़ी हैं. शराब इन दिनों को महिलाओं और बच्चों के लिए और भी खतरनाक बना देगा."

इसी के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए लिखा, "येय पान/गुटखा की दुकानों के लिए! बढ़िया है, ये थूकना अब दोबारा शुरू हो जाएगा! बहुत बढ़िया!!"

आपको बता दें कि सरकार ने शराब और तंबाखू बिक्री की छुट देते हुए शर्त रखी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो लोगों को कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी है और साथ ही एक दुकान पर एक समय पर 5 से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं है.

Share Now

\