Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर देख इम्प्रेस हुए आमिर खान ने की तारीफ, खिलाड़ी ने भी कह दी ये बात
आमिर खान को भी अक्षय की इस फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है. आमिर खान ने अक्षय कुमार की परफॉरमेंस की तारीफ़ करते हुए ट्रेलर पर भी जमकर प्यार लुटाया.
Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर को लोगों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉरमेंस देख हर कोई उनकी तारीफ करता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब आमिर खान को भी अक्षय की इस फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है. आमिर खान ने अक्षय कुमार की परफॉरमेंस की तारीफ़ करते हुए ट्रेलर पर भी जमकर प्यार लुटाया.
आमिर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय अक्षय कुमार के शानदार ट्रेलर है. मेरे दोस्त. इसे देखने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. काश ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती. आपका प्रदर्शन शानदार है. सभी को ढेर सारी बधाई.
आमिर खान से मिले इस प्यार को देखने के बाद अक्षय कुमार ने जवाब में लिखा कि डियर आमिर खान, आपके प्यार भरे शब्दों के लिए धन्यवाद. आपका ये सपोर्ट इस मुश्किल वक्त में बहुत मायने रखता है.
आपको बता दे कि अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. ये फिल्म फिल्म 9 नवंबर को दिवाली के मौके पर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने का रही है.