दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की रिलीज पर रोक की मांग, वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली कोर्ट में याचिका की दायर
दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Twitter)

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक (Chhapaak) रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले अब इसके सामने एक मुश्किल खड़ी होती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि फिल्म छपाक के खिलाफ अब वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की है. दरअसल अपर्णा भट्ट ने अपने याचिका में कहा कि उन्होंने एसिड अटैक की पीड़ित लक्ष्मी का केस सालों तक लड़ा लेकिन फिल्म में उन्हें कोई क्रेडिट नही दिया गया है. जिसके चलते अब उन्होंने कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है.

वैसे पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण और उनकी ये फिल्म कई लोगों के निशाने पर है. दरअसल CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे JNU छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद जब दीपिका उनसे मिलने दिल्ली पहुंची तो कई लोग उनके इस कदम से अपसेट हो गए. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार दीपिका पादुकोण लोगों के निशाने पर हैं. यह भी पढ़े: Chhapaak Movie Review: दमदार अभिनय और प्रभावशाली कहानी से लैस है दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी स्टारर 'छपाक'

आपको बता दे कि डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभाया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. जबकि फिल्म में विक्रांत मेसी ने भी अहम किरदार निभाया है. छपाक 10 जनवरी को अजय देवगन की फिल्म तानाजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. लेकिन वकील अपर्णा भट्ट की याचिका के बाद कोर्ट इसपर क्या फैसला सुनाती है ये देखना होगा.