लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, अब वापस घर लाया गया

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सोमवार तड़के मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल केआईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने लता मंगेशकर की टीम के हवाले से बताया है कि लता मंगेशकर को सीने में संक्रमण था इसलिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाया गया था. वह अब अपने घर वापस आ गई हैं और ठीक हो रही हैं.

लता मंगेशकर (Photo Credits: IANS)

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सोमवार तड़के मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने लता मंगेशकर की टीम के हवाले से बताया है कि लता मंगेशकर को सीने में संक्रमण (Chest Infection) था इसलिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाया गया था. वह अब अपने घर वापस आ गई हैं और ठीक हो रही हैं. इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि लता मंगेशकर को सोमवार तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया. उनकी हालत नाजुक है और वह आईसीयू में हैं.'

अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत (Breathing Difficulties) की थी. उन्होंने बताया था कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़ें- कौन करता है लता मंगेशकर के ट्वीट्स? बहन मीनाताई मंगेशकर ने बताया सच.

उल्लेखनीय है कि केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं लता मंगेशकर को साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

Share Now

\