बेटी के साथ मरीन ड्राइव पर घूमते दिखाई दिए Kunal Kemmu, पोस्ट किया Cute Video

इनाया अभिनेता कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी है. उसका जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ था.

कुणाल खेमू और इनाया नौमी खेमू (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने गुरुवार को अपनी बेटी के साथ एक नया वीडियो क्लिप पोस्ट किया. अभिनेता के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में, कुणाल मुंबई के मरीन ड्राइव पर बेटी इनाया नौमी के साथ टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में नन्ही बच्ची अपने पिता का हाथ पकड़े हुए समुद्र तट को मरीन ड्राइव से अलग करते हुए पैरापेट के साथ चलती हुई दिखाई दे रही है. उसने एक ग्रे टी-शर्ट और गुलाबी डांगरी स्कर्ट पहन रखी है और साथ ही मेचिंग का गुलाबी धूप का चश्मा भी पहना हुआ है. बच्ची गुलाबी चप्पल और एक फेस मास्क पहने हुए दिखाई दे रही है. जबकि कुणाल ने ग्रे टी-शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स, ब्लैक कैप और ब्लैक फ्लिप फ्लॉप स्लिपर पहने हैं.

इनाया अभिनेता कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी है. उसका जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ था.

वीडियो में माइकल जैक्सन का गीत होल्ड माई हैंड बजता सुनाई दे रहा है, जिसमें एकॉन भी है. सोहा की बहन सबा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, इनी मेरी जान. उसका हाथ थामे रहो केके. अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने इस पर दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया.

Share Now

\