कुमार विश्वास ने दी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को देखने की नसीहत, कहा- हम अकेले ही क्यों ठगे जाएं
आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी और दिवाली की छुट्टियों को देखते हुए कई लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी.
आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी और दिवाली की छुट्टियों को देखते हुए कई लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी. गुरुवार को जब फिल्म के पहले शो के बाद रिव्यूज सामने आए, तो सभी दर्शक हैरान रह गए क्योंकि यह फिल्म समीक्षकों को प्रभावित करने में असफल रही. इसके बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान की इस फिल्म का जमकर मजाक उड़ने लगा और तरह तरह के memes भी बनने लगें. अब कवि कुमार विश्वास ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कुमार विश्वास ने लिखा कि, " ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देखी! टाइटल एकदम ठीक है! ठग लिया. " इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि, "आप लोग भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जरूर देखें! हम अकेले ही क्यों ठगे जाएं."
यह भी पढ़ें:- Thugs Of Hindostan Film Review: आमिर खान-अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने किया निराश, स्टोरी प्लॉट में नहीं है दम
बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं. विजय कृष्ण आचार्य ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' ने भी दर्शकों को काफी निराश किया था और अब आमिर खान का भी जादू बड़े पर्दे पर नहीं चल पाया. ऐसे में अब फैन्स शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' से उम्मीद लगाए बैठे हैं, जो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.