कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मामू गोविंदा के साथ थ्रो बैक फोटो की शेयर, फिल्म हत्या के पोस्टर से खोला ये राज

1988 में आई गोविंदा की फिल्म हत्या के निर्माता और निर्देशक किर्ति कुमार हैं. हालांकि कृष्णा सिर्फ फिल्म के पोस्टर पर थे फिल्म में नहीं.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Photo Credits: Instagram)

मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा और एक्टर गोविंदा (Govinda) के बीच इन दिनों रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. इस बीच अब कृष्णा ने मामू गोविंदा के साथ एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है. जिसमें कृष्णा और गोविंदा साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस फोटो में कृष्णा को पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि ये कृष्णा के बचपन की फोटो है. दरअसल ये फोटो गोविंदा की फिल्म हत्या का पोस्टर है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही बताया कि ये उनका कैमरे पर पहला डेब्यू था.

कृष्णा अभिषेक ने फिल्म हत्या का ये पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि आज ये फोटो मिली. दोस्तों आपको पता है कि इस फोटो में जिस बच्चे ने पैर पकड़ रखा है वो मैंने हूं. हालांकि फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं था. लेकिन फोटो शूट के दिन उस बच्चे के पास डेट नहीं थी. इसलिए पोस्टर में मैं हूं. मेरा पहला काम है. यह भी पढ़े: 'अंखियों से गोली मारे' का रीमिक्स देख नाराज हुए गोविंदा, कह दी ऐसी बात सुनकर परेशान हो जाएंगे कार्तिक, भूमि और अनन्या

कृष्णा के इस पोस्टर को देखने के बाद अब यूजर्स भी तरह तरह के कमेंट कर रहें हैं. कोई इसे क्यूट बता रहा तो कोई कह रहा है कि ये तो बचपन से ही मामू की टांग खिंचाई करता था. 1988 में आई गोविंदा की फिल्म हत्या के निर्माता और निर्देशक किर्ति कुमार है. जबकि फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में थे.

Share Now

\