Krrish completes 17 years: कृष एक ऐसा इंडियन सुपरहीरो है, जिसने 17 साल पहले स्क्रीन्स पर जन्म लिया था और आते ही लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया, कृष के रूप में नजर आए एक्टर ऋतिक रोशन रातों रात भारत के पसंदीदा सुपरहीरो बन गए और देश के सिनेमाई परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. अपनी शारीरिकता, ऑनस्क्रीन उपस्थिति और उल्लेखनीय एक्शन सीक्वेंस के साथ, ऋतिक न केवल कृष के किरदार में दिखें बल्कि उन्होंने इस भूमिका को बेजोड़ कुशलता के साथ निभाया. Pooja Bhatt On Divorce: डायरेक्टर Mahesh Bhatt की बेटी व एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने तलाक के बारे में की खुलकर बात, Bigg Boss OTT 2 में बोलीं - मैं बच्चा नहीं चाहती थीं
कृष की लोकप्रियता के पीछे मुख्य कारणों में से एक ऋतिक रोशन की फैंटेसी किरदारों को बिना किसी कमी के साथ पेश करने की उनकी क्षमता है. यह फिल्म सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आई, लेकिन बच्चों ने विशेष रूप से कृष को एंजॉय किया. कृष आशा और प्रेरणा का प्रतीक बन गया, और बच्चे उसकी असाधारण पावर और बुराई से लड़ने के अटूट दृढ़ संकल्प के दीवाने हो गए.
ये फिल्म एक सफल फ्रेंचाइजी के रूप में उभर कर सामने आई जिसका क्रेडिट फिल्म के जबरदस्त प्रचार को जाता है. इस फिल्म की सफलता ने इसके बाद आने वाली सभी किश्तों को प्रेरित किया जो सुपरहीरो के ब्रह्मांड का विस्तार करती रहीं और जिसमें उसकी विकसित यात्रा को प्रदर्शित किया गया.
कृष को न केवल दर्शकों का प्यार मिला, बल्कि आलोचकों की तारीफ और कई अवॉर्ड्स भी मिले. इस फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट एक्शन और बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के साथ खूब सरहाना भी हासिल हुई, जिससे भारतीय सिनेमा के इतिहास में इसकी जगह और मजबूत हो गई. इस फिल्म के लिए ऋतिक ने कई अवॉर्ड फंक्शन में 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड अपने नाम किया. Suhana Khan From Films to Farming: सुहाना खान ने अलीबाग में खरीदी 12.91 करोड़ की खेतहर जमीन, अपकमिंग एक्ट्रेस ने कृषि क्षेत्र में दिखाई दिलचस्पी
अपनी रिलीज़ के 17 साल बाद भी कृष एक प्रतिष्ठित फिल्म बनी हुई है जिसने ऋतिक रोशन को भारत के चहीते सुपरहीरो का टैग दिलाया है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा फिल्म के चौथी किस्त की संभावना को लेकर उत्साह, और ऋतिक के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित करने की उनकी क्षमता के साथ लगाया जा सकता है. ऋतिक के फैंस को इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.