कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन, पहले दिन बटोरे सिर्फ इतने करोड़

कृति सेनन (Kriti Sanon) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' ( Arjun Patiala) शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. फैन्स को लगा था कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी मगर समीक्षकों ने इस फिल्म को ठेंगा दिखाया. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

कृति सेनन (Kriti Sanon) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'अर्जुन  पटियाला' ( Arjun Patiala) शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. फैन्स को लगा था कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी मगर समीक्षकों ने इस फिल्म को ठेंगा दिखाया. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन मात्र 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. उम्मीद के मुताबिक फिल्म का बिजनेस काफी कम है.

फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के लिए वीकेंड काफी अहम रहेगा क्योंकि अगर इन दो दिनों में भी अच्छी कमाई नहीं होती है तो फिल्म पर फ्लॉप का ठप्पा लग जाएगा. अर्जुन पटियाला का क्लैश कंगना रनौत और राजकुमार राव की 'जजमेंटल है क्या' से हुआ है. इस फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें:- वरुण शर्मा मुझे किसी को भी डेट करने नहीं देगें : कृति सैनन

आपको बता दें कि फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी अहम रोल में है. फिल्म में सनी लियोन (Sunny Leone) का एक आइटम सॉन्ग भी है. रोहित जुगराज ने फिल्म का निर्देशन किया है.भूषण कुमार और दिनेश विजान ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है.

Share Now

\