मुंबई : अभिनेता क्रांति प्रकाश झा (Prakash Jha) का कहना है कि वह फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) का हिस्सा बन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं, जिसमें वह 'सभी को डरा रहे हैं.' अभिनेता ने कहा, "हालांकि मेरा चरित्र आदिल नकारात्मक है, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है. मेरे पास मेरे दोस्तों और सह-कलाकारों के फोन व मैसेज आ रहे हैं.
एक बात जिसका हर कोई जिक्र कर रहा है, वह फिल्म में मेरे हिरण-दांत हैं. कुछ लोग इसे प्यारा कह रहे हैं, तो कुछ इसे हॉट मान रहे हैं." अभिनेता ने आगे कहा, "जो लोग मेरे बारे में जानते हैं कि मैं अहिंसा का पुजारी हूं, वे मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं फिल्म में इतना खतरनाक कैसे दिख रहा हूं.
यह भी पढ़ें : 100 करोड़ के करीब पहुंचा अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का बिजनेस, जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ ने कमाए इतने करोड़
हालांकि हाई कोर्ट के आदेशों के कारण मेरे कुछ दृश्यों को काट दिया गया, जो दृश्य बच गए उससे भी लोग डर रहे हैं." अभिनेता भगवान का आभार मानते हैं कि उन्हें यह मौका मिला. क्रांति ने कहा, "मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जो आदिल को पसंद कर रहे हैं. फिल्म का हिस्सा बन कर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं."