![रानी मुखर्जी की 'फिल्म मर्दानी-2' को लेकर कोटा में विरोध, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोगों ने की मुलाकात रानी मुखर्जी की 'फिल्म मर्दानी-2' को लेकर कोटा में विरोध, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोगों ने की मुलाकात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/47-1-380x214.jpg)
जयपुर: फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की आगामी फिल्म मर्दानी 2 (Mardani 2) अगले महीने दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म को रिलीज होने से पहले ही इसका विरोध होना शुरू हो गया है. दरअसल यह फिल्म कोटा शहर ( Kota City) की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं. जिस फिल्म में कोटा शहर के पहचान के बारे में कुछ अलग ही बताया गया है. इसी बात को लेकर कोटा शहर के लोग फिल्म को लेकर विरोध कर रहे है और लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla ) से शुक्रवार को मुलाकात की है.
फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि कोटा शहर की पहचान एक शिक्षा के केंद्र के रूप में की जाती है. इसके आस-पास के क्षेत्र में कई शैक्षणिक केंद्र हैं. लेकिन इस फिल्म के जरिये इस शहर की छबि को बदमान करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल गुरुवार को जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर में कोटा में एक सीरियल रेपिस्ट और हत्यारे को दिखाया गया है जो वहां पढने आई युवा लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. ट्रेलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इस फिल्म से कोटा शहर की छबी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हैं. यह भी पढ़े: रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 2’ को लेकर दिया बयान, कहा- यह फिल्म एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोगों के मुलाकात के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मीडिया के बातचीत में कहा कि इस फिल्म को लेकर संबंधित लोगों से बात की जायेगी. किसी भी फिल्म के माध्यम से शहर के नाम को बदनाम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बातचीत में यह भी कहा है कि किसी भी काल्पनिक कहानी में शहर के नाम का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया जा सकता है और यह सही भी नहीं है.
बता दें कि फिल्म मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी को शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है. जो कि एक पुलिस अधिकारी है और यह फिल्म अगले महीने 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ज्ञात हो कि फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी कि फिल्म मर्दानी 2014 में रिलीज हो चुकी है. जो अब उनकी दूसरी फिल्म मर्दानी 2 रिजील होने जा रही है.