Kiara Advani ने Lust Stories के Vibrator सीन को लेकर किया बड़ा खुलासा, कुछ ऐसा था शूटिंग का अनुभव!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान मिली नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' से जिसमें उनका मास्टरबेशन सीन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. फिल्म के सीन को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था और लोगों ने उनके वाइब्रेटर सीन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी.

कियारा आडवाणी (Photo Credits: Youtube)

Kiara Advani on Lust Stories Vibrator Scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान मिली नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' से जिसमें उनका मास्टरबेशन सीन (Masturbation Scene) सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. फिल्म के सीन को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था और लोगों ने उनके वाइब्रेटर सीन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. अब खुद कियारा ने अपने उस सीन को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि उनके लिए उसे शूट करना कितना मुश्किल था. एक्ट्रेस ने बताया कि उसे शूट करने में उन्हें मेंटली  काफी तैयार होना पड़ा था.

नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' (No Filter Neha) में कियारा ने इसे लेकर खुलासा करते हुए बताया कि इससे पहले उन्हें कभी भी वाइब्रेटर इस्तेमाल करने का अनुभव नहीं था. उन्होंने कहा, "वो (करण जौहर) हमें सब बताते थे कि क्या और कैसे करना है जोकि बड़ा ही दिलचस्प था. मुझे तो उन्होंने हाथ पकड़कर सब सिखाया है. मेरा ज्यादातर होमवर्क सेट पर ही चलता था. लेकिन परेशानी तब आई जब मुझे ये वाइब्रेटर सीन शूट करना हुआ क्योंकि इससे पहले मुझे कभी भी इस तरह का अनुभव नहीं था."

देखें लस्ट स्टोरीज का ये वीडियो:

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के मास्टरबेशन सीन्स पर ऐसा था उनकी दादी का रिएक्शन!

कियारा ने कहा, "मुझे इसे शूट करने से पहले गूगल पर इसके बारे में जानना पड़ा. 'अगली ट्रुथ' समेत अन्य फिल्मों की मदद से मुझे ये समझ आया कि ये सीन पर्दे पर कैसे दीखता है." कियारा ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ ही टेक्स में इस सीन को पूरा किया क्योंकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं किया.

उन्होंने कहा कि ये योगा के दौरान किये जाने फेक ब्रीदिंग जैसा अनुभव था. कियारा ने कहा कि वो बहुत लकी थी क्योंकि करण खुद उनका और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का सीन करते थे और इसके बाद वो उन्हें इसे करने को कहते थे जिससे सिचुएशन को समझने में काफी मदद मिलती थी.

Share Now

\