जन्मदिन पर ब्रेक लेकर मौज-मस्ती करना चाहती हैं कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का जन्मदिन 16 जुलाई को है और कैटरीना इसे बेहद साधारण तरीके से अपनी बहनों और दोस्तों संग मनाना चाहती हैं. कैटरीना आने वाले समय में कैटरीना 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी.
नई दिल्ली : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्मदिन 16 जुलाई को है और कैटरीना इसे बेहद साधारण तरीके से अपनी बहनों और दोस्तों संग मनाना चाहती हैं. जन्मदिन (Birthday) को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं.
इस बारे में पूछने पर कैटरीना ने आईएएनएस को बताया, "कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपनी बहनों और दोस्तों संग कहीं बाहर जाने की योजना है और किसी अच्छी जगह जाकर बस मौज-मस्ती करना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें : Viral: कैटरीना कैफ ने हॉट फोटो शेयर करके इंटरनेट पर मचाई सनसनी
काम की बात करें तो भारत में रीबॉक की नई ब्रांड एम्बेसेडर को फिल्म 'भारत' और 'जीरो' में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा जा रहा है. कैटरीना को एक और ऐसा किरदार निभाने का इंतजार है जो उन्हें एक कलाकार के रूप में और विकसित होने का मौका दे. आने वाले समय में कैटरीना 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी.