Kartik Aaryan हुए COVID-19 पॉजिटिव तो थमी 'Bhool Bhulaiyaa 2' की शूटिंग, Tabu और Kiara Advani भी कराएंगी कोरोना टेस्ट
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. एक्टर ने अपनी कोरोना संक्रमित होने की खबर देते हयूए फैंस से अपील की थी कि उनके लिए दुआ करें.
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वो कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव आए हैं. एक्टर ने अपनी कोरोना संक्रमित होने की खबर देते हुए फैंस से अपील की थी कि उनके लिए दुआ करें. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyya 2) की शूटिंग भी रोक दी गई है.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कास्ट और क्रू के सभी मेंबर्स को कोरोना की जांच कराई जा रही है. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabbu) को भी कोविड-19 टेस्टिंग करानी होगी. रिपोर्ट में बताया कि कार्तिक कल तक अपनी फिल्म के लिए शूट कर रहे थे. एक लैब तकनीशियन को निर्देशक अनीस बज्मी और अन्य लोगों की टेस्टिंग कराने बुलाने गया है.
तब्बू और कियारा भी इस टेस्ट से गुजरेंगे. तब्बू कार्तिक के साथ शूट कर रही थी जबकि कियारा ने शूट नहीं किया था. इस फिल्म में संजय मिश्रा, राजपाल यादव, मिलिंद गुनाजी, राजेश शर्मा समेत कई कलाकार मौजूद हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले कियारा आडवाणी कोरोना संक्रमित होने से बाल-बाल बची थी. उनकी फिल्म 'जग जग जियो' से उनके को-स्टार वरुण धवन और नीतू सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब फैंस को उनके लेटेस्ट कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार है.