मुंबई: बड़े पर्दे पर करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को देखे सात साल बीत चुके हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2012 में आई फिल्म 'डेंजरस इश्क' में देखा गया था और तब से उनके चाहने वाले बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच करिश्मा के पास कई सारे ऑफर्स आए, लेकिन वापसी के लिए करिश्मा ने आल्ट बालाजी के 'मेंटलहूड' को चुना. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह करिश्मा का पहला प्रोजेक्ट है. 'मेंटलहूड' के निर्देशक करिश्मा कोहली हैं.
करिश्मा ने कहा, "यह पूरा शो मातृत्व पर आधारित है. एक मां होने के तमाम उतार-चढ़ाव और भावनाओं को इसमें दिखाया जाएगा." करिश्मा इसमें मीरा शर्मा के किरदार को निभा रहीं है जो एक स्मॉल टाउन मदर है और मुंबई जैसे शहर में तमाम उतार-चढ़ावों का सामना कर अपना सफर तय करती है.
.@altbalaji n I welcome Karishma Kapoor on board to frontline this amazing ensemble of mommies! She was d first n only choice n it took many mtngs ( n ten fully bound scripts ) to get this perfectionist on board !!!p.s Thanku Reshma #Mentalhood pic.twitter.com/pKzvdnjJ32
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 22, 2019
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने किया खुलासा, बहन करीना की इस आदत की वजह से हो चुकी हैं ट्रोल
Wen BIWI NO1 becomes MUMMY NO 1! N now we come 2 d final introdn ! D mommy most like us! D enabler d narrator d perspective! D anti thesis of d PERFECT MOTHER is d ever growing EVER EVOLVING 1 ! She tries, cries, cares, fails n never gives up! Coz motherhood is on going process pic.twitter.com/2Q5WJpyjRy
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 22, 2019
जब आईएएनएस से टेलीफोन में हुई बातचीत के दौरान उनसे यह पूछा गया कि इतने दिनों बाद कैमरे के सामने फिर से लंबे समय तक काम करने में क्या उन्हें घबराहट हुई?
करिश्मा ने एक्टिंग की तुलना स्विमिंग और साइकिलिंग से करते हुए कहा, "यह मुझमें अन्तर्निहित है. यह कुछ ऐसा है जो मेरे अंदर से कभी नहीं जा सकता है. मैं एक रोचक विषयवस्तु के इंतजार में थी. मैंने फिल्में नहीं की क्योंकि ये मेरा निर्णय था, मेरे बच्चे काफी छोटे थे. मैं घर पर रहकर अपनी फैमिली और बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहती थी."