क्रिसमस के मौके एक ही फ्रेम में नजर आईं कपूर खानदान की चार पीढ़ी, करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर साझा की हैं जिसमें कपूर खानदान की चार पीढ़ियां एक साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर क्रिसमस लंच के मौके पर खिंचवाई गई है. करिश्मा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारी तरफ से मैरी क्रिसमस.

कपूर फॅमिली (Photo Credits: IANS)

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर साझा की हैं जिसमें कपूर खानदान की चार पीढ़ियां एक साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर क्रिसमस लंच के मौके पर खिंचवाई गई है. करिश्मा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारी तरफ से मैरी क्रिसमस."

इस तस्वीर में करिश्मा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर, मां बबीता, बहन करीना व उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर को देख सकते हैं. इसके साथ ही तस्वीर में करिश्मा और करीना के चचेरे भाई रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट संग नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान की क्रिसमस पार्टी में रणबीर-आलिया से लेकर मलाइका-अर्जुन ने मारी एंट्री, सेलेब्स का स्टाइल देखने लायक

इनके अलावा रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ-साथ करिश्मा के बच्चे समायरा व कियान सहित और भी कई लोग एक ही फ्रेम में मौजूद हैं. फ्रेम में रणधीर तथा ऋषि के दिवंगत अंकल शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी हैं. यह लंच पार्टी दिवंगत शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और उनकी बेटी साइरा व बेटे जहान द्वारा रखी गई थी.

Share Now

\