करीना कपूर ने शेयर की Sun Kissed Photo, खूबसूरती से जीता फैंस का दिल
करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके चेहरे पर सूर्य की किरणें पड़ रही हैं और उससे उनका चेहरा काफी दमक रहा है. करीना ने इंस्टाग्राम पर जब से उपस्थिति दर्ज कराई है, वह अपने दैनिक जीवन की झलक लगातार साझा करती रहती हैं.

करीना ने रविवार को अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें सूर्य की किरणें उनके चेहरे की दमक और बढ़ा रही हैं. करीना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "लड़कियां धूप लेना चाहती हैं." यह भी पढ़ें: आमिर खान से लाल सिंह चड्ढा के सेट पर मिलने आया गिप्पी ग्रेवाल का क्यूट बेबी, तस्वीरें वायरल

 

View this post on Instagram

 

Girls just wanna have sun 🌞

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फिलहाल 2,33,624 लाइक्स मिल चुके हैं. अभिनय के मामले में करीना 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) भी हैं. यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे आमिर खान, सेट पर ही मनाएंगे अपना 55वां जन्मदिन

लाल सिंह चड्ढा के निर्माता स्वयं आमिर खान हैं, और इसका निर्देशन सेकेट्र सुपरस्टार बना चुके अद्वैत चंदन (Advait Chandan) कर रहे हैं. वर्ष 1994 में आई टॉम हैंक्स की भूमिका वाली हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' (Forrest Gump) का एक आधिकारिक रूपांतरण इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.