Kareena Kapoor Khan और तैमूर फेवरेट फूटबाल टीम का हौसला बढ़ाते आए नजर, शेयर किया खास फोटोज
करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर अलील खान के साथ मिलकर अपनी पसंदिता फुटबॉल टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जर्सी पहनकर तैयार हैं. करीना ने बूमरैंग वीडियो बनाकर उसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. करीना और तैमूर का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. करीना इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय अपने छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ बीता रहीं हैं. वहीं अब करीना अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पसंदिता फुटबॉल टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जर्सी पहनकर तैयार हैं. करीना ने बूमरैंग वीडियो बनाकर उसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. करीना और तैमूर का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
करीना कपूर खान ने छोटे नवाब के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जर्सी पहनकर अपनी टीम बनाई हैं. करीना ने यह बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"हमें अकेला छोड दो ... हमें हमारी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ाने जाना हैं."करीना और तैमूर की जोड़ी को सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब पसंद किया जा रहा हैं. इस फोटो को चंद मिनिटों में ही 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं करीना और टीम के फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़े:Taimur Ali Khan Photos: करीना कपूर ने शेयर की बेटे तैमूर अली खान की ये क्यूट पिक्चर्स, मासूमियत से जीत रहे हैं दिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं करीना ने हाल ही में तैमूर ने अपनी हाथों से बनाई हुई पेंटिंग शेयर की थी. करीना कपूर द्वारा शेयर की गई तैमूर अली खान द्वारा बनाई गई लॉयन किंग की रंग-बिरंगी पेंटिंग पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.