विराट कोहली आज के दौर के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट की धुआंधार बल्लेबाजी के बहुत से लोग दीवाने हैं. इसके अलावा विराट के लुक्स और फिटनेस की वजह से भी उनको काफी पसंद किया जाता है. अभिनेत्री करीना कपूर भी विराट को सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक मानती हैं. करीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो शायद उनके पति सैफ अली खान को पसंद न आए.
अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के लिए करीना आईपीएल फिनाले के शो 'क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है' के सेट पर पहुंची थी.करीना से पूछा गया था कि वह सबसे फिट क्रिकेटर किसे मानती है. इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि, "मैं विराट को पसंद करती हूं, क्योंकि वो सच में फिट हैं और मैं उन्हें हॉट भी मानती हूं." डीएनए की एक खबर के मुताबिक इस बयान के बाद करीना ने अपनी बात को संभालने के लिए कहा कि," पर विराट तो पहले ही किसी और के हो चुके हैं.मैं अपने नवाब से ज्यादा प्यार करती हूं. हालांकि केन विलियमसन भी मुझे पसंद हैं. वह भी काफी हॉट हैं."
आपको बता दें कि करीना की अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर भी हैं. रिया कपूर और एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है. शशांक घोष ने 'वीरे दी वेडिंग' का निर्देशन किया है.