Lockdown: तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान संग बनाई पेंटिंग, देखकर शॉक्ड रह गईं मॉम करीना कपूर
करीना कपूर खान इस बात का ध्यान रखते हुए आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर अपने बेटे तैमूर और पति सैफ की फोटो पोस्ट करती है. हाल ही में करीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने तैमूर की फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं
कोविड-19 (COVID-19) की वजह से लॉकडाउन होने के कारण इन-दिनों हर कोई अपने घर पर समय बिता रहा है, ऐसे में पापाराजी के फेवरेट तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को उनके चाहनेवाले मिस कर रहे होंगे लेकिन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस बात का ध्यान रखते हुए आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर अपने बेटे तैमूर और पति सैफ की फोटो पोस्ट करती है. हाल ही में करीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने तैमूर की फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
करीना ने सबसे पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एक फोटो शेयर की है जिसमें सैफ दीवार पर पेंटिंग बना रहे है. इस वॉल पेंटिंग में सैफ फूल बना रहे है जो बेहद ही सुंदर है. इसे पोस्ट करते हुए करीना ने लिखा है "सैफ ने कहा था मैं तुम्हारे लिए फूल लाया हूं, मेरे दिमाग में अलग ख्याल आया. क्वारंटाइन में ऐसे ही गिफ्ट होते है." ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ अगर लिफ्ट में बंद होती करीना, एक्ट्रेस का पुराना इंटरव्यू हो रहा है वायरल
करीना ने दूसरी फोटो तैमूर की शेयर की है जिसमें छोटे नवाब अपने पापा की तरह ही वॉल पेंटिंग कर रहे हैं. तैमुर की इस क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है " अगर कोई दीवार आपकी क्रिएटिविटी को रोक रही है, तो उस दीवार जो ही पेंट कर दे." ये भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने ईस्टर पर शेयर की बेटे की क्यूट फोटो, तैमूर का रूप जीत लेगा आपका दिल
साथ ही करीना ने अपनी फोटो लास्ट में शेयर करते हुए अपनी प्रतिकिर्या देते हुए लिखा है," इस दौरान.. मैं वहीं पर बैठी थी और सोच रही थी की आखिर ये दोनों क्या बना रहे है."
करीना के यह पोस्ट लोग काफी पसंद कर रहे है साथ ही तारीफ करते हुए कमेंटस पर कमेंटस कर रहे हैं.