सोहा अली खान की बेटी इनाया ने बनाया 'Pataudi Family Tree' करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट फोटो
जब से लॉकडाउन हुआ है तभी करीना फैमिली की दिलचस्प तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जहां सैफ, तैमूर और वो तीनों मिलकर एक साथ पेंटिंग कर रहे थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है वो आए दिन अपने नए नए पोस्ट से खबरें बनाती रहती हैं. करीना अपने इंस्टा पर फैमिली की कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई. ऐसे में अब करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया (Inaaya Naumi Kemmu) की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल इनाया ने अपनी फैमिली ट्री आर्ट बनाया है. जिसमें कुणाल खेमू और सोहा अली खान की पूरी फैमिली दिखाई दे रही है.
इनाया के इस आर्ट में कुणाल खेमू की फैमिली के साथ सैफ अली खान, सोहा अली खान, करीना कपूर, इब्राहीम, तैमूर और सारा दिखाई दे रहे हैं, इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि मेरी प्यारी भांजी’ फैमिली फ़ॉरेवर.
आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन हुआ है तभी करीना फैमिली की दिलचस्प तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जहां सैफ, तैमूर और वो तीनों मिलकर एक साथ पेंटिंग कर रहे थे. दरअसल तैमूर को पेंटिंग का काफी शौक है और वो कई कलर और ब्रश के साथ मस्ती करते दिखाई दे जाते हैं. जिसकी तस्वीरें भी करीना अपने इंस्टा पर पोस्ट करती हैं. ऐसे में अब इनाया का भी पेंटिंग का लेकर ये प्यार दिल छू लेने वाला है.