Karwa Chauth 2022: Kareena Kapoor Khan व अन्य एक्ट्रेस करवा चौथ को लेकर दे चुकी हैं विवादित बयान, लोगों ने लिया था आड़े हाथ

एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस करवा चौथ का व्रत रखती हैं वहीं कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो इसे ढोंग बताती हैं और कई बार विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में भी रह चुकी हैं.

करीना कपूर खान - ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का त्योहार इस साल गुरुवार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. बॉलीवुड में भी इसका तगड़ा चलन है, बहुत सारी एक्ट्रेस इस त्योहार को रखती है और उनके ड्रेसिंग स्टाइल वायरल भी होते हैं. पर कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो इसे ढोंग बताती हैं और कई बार विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में भी रह चुकी हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और रत्ना पाठक भी शामिल हैं.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

 करीना कपूर खान करवा चौथ के व्रत में भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंन एक बार मीडिया बातचीत में कहा था, जब बाकी औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खा रही होऊंगी. मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है. करीना के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी.

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार की पत्नी व पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कहा था, आजकल जहां लोग 40 की उम्र में दूसरी शादी कर लेते हैं, तो पहले पति के लिए फास्ट रखने से क्या फायदा? जब उनके साथ जिंदगी भर साथ रहना ही नहीं. ट्विकल के इस बयान के लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था.

रत्ना पाठक

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह (Photo Credits: Instagram)

रत्ना पाठक के लिए करवा चौथ का व्रत अंधविश्वास के अलावा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा था, किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं कर रहीं हैं आप? पागल हूं क्या? अजीब नहीं है पढ़ी-लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बयान के बाद रत्ना पाठक को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

Share Now

\