करण जौहर कर रहे हैं अपने वैलेंटाइन की खोज, यूजर्स बोलें- कंगना रनौत है ना
आज दुनियाभर में प्रेमी जोड़ें वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट कर रहे है. बॉलीवुड के सितारें भी वैलेंटाइन्स डे का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आज दुनियाभर में प्रेमी जोड़ें वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट कर रहे है. बॉलीवुड के सितारें भी वैलेंटाइन्स डे का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "मैं 46 साल से प्यार की तलाश कर रहा हूं. अब प्यार को मेहनत करनी होगी. अब उसे मुझे ढूंढना होगा.अपना टाइम आएगा. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे."
सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर के इस ट्वीट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. फैन्स कंगना को करण जौहर की वैलेंटाइन बता रहे हैं. एक यूजर ने कंगना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "हाय करण, क्या मैं आपकी जिंदगी का प्यार बन सकती हूं." अब करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को तो सब जानते हैं, इसलिए फैन्स जानबूझकर कंगना को करण की लेडी लव बता रहे हैं. इसके अलावा भी उनकी इस ट्वीट पर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- दीपिका-रणवीर और आलिया-रणबीर ने इस तरह मनाया वैलेंटाइन्स डे, देखें रोमांटिक वीडियोज
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में है. हाल ही में फिल्म के कुछ टीजर्स रिलीज किए गए थे. दर्शकों को ये टीजर खूब पसंद आए हैं.