करण जौहर ने दिये अच्छे एक्टर बनने के टिप्स, कहा- ये चीज है बेहद जरूरी

करण ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी.

करण जौहर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई. फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अच्छे अभिनेता के पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए क्योंकि तभी वह पर्दे पर शिद्दत के साथ बेहतर ढंग से अभिनय कर सकता है. आगामी रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन-2' के लिए तैयार करण ने सोमवार को इश्क 104.8 एफएम के लॉन्च के मौके पर प्यार और रिश्तों के बारे में बात की. लॉन्चिंग के मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता रणविजय सिंह भी मौजूद थे.

करण ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी. अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए. इसके बिना कैमरे के सामने निश्चित भावनाओं के साथ अभिनय करना संभव नहीं होगा."

करण ने कहा, "कभी-कभी आपकी आंखें आपके दिल की कहानी कह जाती हैं, कई लोग हैं जिनकी आंखों से यह भावनाएं जाहिर होती हैं, वे अपनी जिंदगी में इस सफर से गुजरे होते हैं."

करण रोमांटिक फिल्मों जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए जाने जाते हैं.

Share Now

\