बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के घर हुई पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर काफी बवाल मचा था. सोशल मीडिया से लेकर तमाम लोग इस पार्टी में ड्रग्स की बातें कहते दिखाई दिए थे. करण जौहर की इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, अयान मुखर्जी जैसे सेलेब्स के हावभाव के आधार पर भी उन्हें निशाना बनाया गया था. लेकिन अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मिली रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर की पार्टी में किसी नशीली चीज का इस्तेमाल नहीं हुआ है.
जी न्यूज़ की खबर के अनुसार गुजरात के गांधी नगर FSL ने रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में ड्रग्स जैसा कोई पर्दाथ या अन्य मटेरियल नहीं दिख रहा है. ये महज एक सफेद रंग की इमेज रिफ्लेक्शन ऑफ है. ये FSL की फाइनल रिपोर्ट है. जिसके बाद एजेंसी ने वीडियो को फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया था.
आपको बता दे कि ये वीडियो 2019 का है. जब करण जौहर के घर पार्टी हुई थी. उस दौरान अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी और वीडियो के खिलाफ NCB में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन दूसरी फोरेंसिक रिपोर्ट में भी ड्रग्स के इस्तेमाल की बात को नकारा गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में एक बार ड्रग्स का मुद्दा गरमा गया है. जिसे लेकर NCB लगातार मामले की जांच कर रही है. इस कोशिश में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.