सेक्सुएलिटी का मजाक बनाने वालों को करण जौहर ने दिया करारा जवाब, देखें ट्वीट
करण जौहर ने एक सोशल मीडिया ट्रोल पर बेहद ही व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया है जिसने उनकी सेक्सुएलिटी के बारे में टिप्पणी की थी. हालांकि, अब इसे डिलीट कर दिया गया है. हालांकि, अब इसे डिलीट कर दिया गया है. काम की बात करें तो करण अभी अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं.
मुंबई : करण जौहर (Karan Johar) ने एक सोशल मीडिया ट्रोल पर बेहद ही व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया है जिसने उनकी सेक्सुएलिटी (Sexuality) के बारे में टिप्पणी की थी. रविवार को इस ट्वीट में करण के लिए लिखा गया था, "करण जौहर की लाइफ पे एक मूवी बनानी चाहिए. करण जौहर : द गे."
हालांकि, अब इसे डिलीट कर दिया गया है. करण ने इसे री-ट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा, "आप वास्तव में ऑरिजिनल जीनियस हैं! इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे? आज ट्विटर पर सबसे अनुकूल मुद्दा उठाने के लिए आपका धन्यवाद."
काम की बात करें तो करण अभी अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं.
Tags
संबंधित खबरें
जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक, बिहार सरकार के प्रोफाइल में बदला, अकाउंट पर लगाई हिटलर की फोटो
Elon Musk Baby Controversy! एलन मस्क बने 13वें बच्चे के पिता? एशले सेंट क्लेयर के इस दावे का टेस्ला CEO ने दिया जवाब
Netflix की फिल्म Nadaaniyan का पोस्टर रिलीज, खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान निभाएंगे लीड रोल (View Poster)
'One Girl One Anaconda' का ओरिजन फुल वीडियो आया सामने, जिसमें बाथटब में एनाकोंडा के साथ निडरता से बैठी दिखी सुनहरे बालों वाली महिला (Watch Viral Video)
\