इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवॉर्ड्स मकाउव के ब्रांड एंबेसडर बने करण जौहर

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवॉर्ड्स मकाउ के चौथे संस्करण का आयोजन पांच से 10 दिसंबर तक मकाउ में होगा. इस साल, बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर को चीनी फिल्म निर्माता वांग शियाओशुई और दक्षिण कोरियाई निर्देशक किम योंग ह्वा के साथ उत्सव का एक एंबेसडर नियुक्त किया गया है. आईएफएफएएम की आयोजन समिति द्वारा इसका खुलासा किया गया है.

करण जौहर (Photo Credits: IANS)

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवॉर्ड्स मकाउ (IFFAM) के चौथे संस्करण का आयोजन पांच से 10 दिसंबर तक मकाउ (Macau) में होगा. इस साल, बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को चीनी फिल्म निर्माता वांग शियाओशुई और दक्षिण कोरियाई निर्देशक किम योंग ह्वा के साथ उत्सव का एक एंबेसडर नियुक्त किया गया है. आईएफएफएएम की आयोजन समिति द्वारा इसका खुलासा किया गया है.

फिल्म महोत्सव का शुभारंभ ताइका वाइटीटी की नई कॉमेडी फिल्म 'जोजो रैबिट' के साथ होगा. आईएफएफएएम के इस संस्करण में हांगकांग में फिल्म निर्माता पीटर चैन कम्पटीशन ज्यूरी के अध्यक्ष हैं. महोत्सव के 2019 संस्करण के लिए दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड के सदस्य पॉप स्टार सुहो और जानी-मानी चीनी अभिनेत्री कैरिना लाउ को टैलेंट एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें: फिल्म मेकर्स करण जौहर और जोया की ‘घोस्ट स्टोरीज’ न्यू ईयर पर होगी रिलीज, ट्विटर पर वीडियो जारी कर की घोषणा

इस साल आईएफएफएएम में 'शॉर्ट्स' नामक कम्पटीशन की एक नई श्रेणी भी रखी गई है. इस महोत्सव को एशियाई फिल्म जगत में असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करने और दिग्गजों को श्रद्धांजलि देने की दृष्टि से शुरू किया गया था.

Share Now

\