कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए करण जौहर और जोया अख्तर कॉन्सर्ट के जरिए पैसे करेंगे इकट्ठा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान समेत तमाम सितारें होंगे हिस्सा
ये सभी सितारें अपने घरों से 4 मिनट या उससे कम पर वीडियो शूट कर करण और जोया को भेजेंगे. तो वहीं अरिजीत, विशाल ददलानी, प्रीतम और सोनू निगम जैसे कई बड़े सिंगर भी इसका हिस्सा होंगे.
कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहा है. ऐसे में खबर है कि बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) और जोया अख्तर एक कॉन्सर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. जिससे बॉलीवुड के कई बड़े सितारें जुड़ने जा रहे हैं. इस कंसर्ट से जमा होने वाली राशि को कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए दान दिया जाएगा. इस कंसर्ट के लिए बॉलीवुड सितारें अपने घरों से परफॉर्म करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कॉन्सर्ट से शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, आमिर खान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, अलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ समेत कई सितारें इस कंसर्ट का हिस्सा अपने घरों से बनेंगे. ये सभी सितारें अपने घरों से 4 मिनट या उससे कम पर वीडियो शूट कर करण और जोया को भेजेंगे. यह भी पढ़े: COVID 19: लेडी गागा के कंसर्ट से जुड़े शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा
तो वहीं अरिजीत, विशाल ददलानी, प्रीतम और सोनू निगम जैसे कई बड़े सिंगर भी इसका हिस्सा होंगे. जानकारी के मुताबिक ये कंसर्ट फेसबुक पर एयर होगा. जबकि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर इसका हिस्सा हो सकते हैं.
आपको बता दे कि इससे पहले लेडी गागा ने कोरोना के खिलाफ फंड जमा करने के लिए 'वन वल्र्ड : टूगेदर एट होम' नाम का कॉन्सर्ट किया. जिससे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी जुड़े थे.