अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ शादी करने जा रही है. खबरों के मुताबिक रिया और करण 14 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ऐसे में दोनों को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो उठा है. जिसके चलते अनिल कपूर के घर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. तो वहीं करण बूलानी देर रात अनिल कपूर के घर बाहर स्पॉट हुए. अनिल कपूर के घर बाहर मौजूद मीडिया ने करण को घर से बाहर आते हुए स्पॉट किया. आप भी देखिए करण की ये एंट्री
मीडिया खबरों की माने तो रिया और करण अनिल कपूर के बंगले में ही शादी करने जा रहे हैं. जहां दोनों के करीबी रिश्तेदार और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होने जा रहे हैं. वेल अभी तक कपूर परिवार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि अनिल कपूर के घर तैयारी जोर-शोर से चल रही और घर को सजाया जा रहा है.
View this post on Instagram
कौन हैं करण बूलानी
करण बूलानी एक फिल्म निर्माता है. उन्होंने रिया कपूर की फिल्म आयशा और वेकअप सिड में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों करीब आए थे. फिलहाल सोनम कपूर भी लन्दन में काफी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौट आई है. जबकि वहीं सोनम के पति आनंद आहूजा भी मुंबई में हैं.