अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिया अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) संग गुपचुप तरीके से शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी में केवल परिवार के और नजदीकी लोग शामिल रहेंगे. दरअसल रिया और करण एक दूसरे के साथ 13 सालों से रिलेशनशिप में हैं. जिसके बाद इन्होने हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाने का फैसला लिया है. रिया अपने जुहू स्थित घर में शादी करने जा रही है.
दरअसल रिया और करण ने कभी अपने रिश्ते को किसी से नहीं छिपाया और सोशल मीडिया पर हमेशा ही खुलकर इजहार किया. दोनों की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई देती रही हैं. जिसके बाद अब इनके सात फेरे लेने की खबरें आ रही हैं. खबरों के अनुसार इनकी शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा. जिसमे केवल परिवार और नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे.
वैसे आपको बता दे कि करण बूलानी एक फिल्म निर्माता है. उन्होंने रिया कपूर की फिल्म आयशा और वेकअप सिड में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों करीब आए थे. फिलहाल सोनम कपूर भी लन्दन में काफी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौट आई है. जबकि वहीं सोनम के पति आनंद आहूजा भी मुंबई में हैं.