कनिका कपूर के परिवार का आरोप- सिंगर को पर्दे के पीछे कपड़े बदलने पर किया गया मजबूर, वॉर्ड में थी गंदगी
परिवार ने कनिका कपूर का पक्ष लेते हुए और इस मामले पर अपनी बात रखते हुए बताया कि अस्पताल के खिलाफ लगाए गए कनिका के आरोप सही हैं और वो नखरे नहीं दिखा रही हैं.
Kanika Kapoor Update: कोरोना वायरस से पीड़ित कनिका कपूर अपनी इस बीमारी के साथ ही कई तरह की परेशानियों से घिरी हुई हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद जहां उन्होंने ऑनलाइन खूब ट्रोल किया गया वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी सरकार से उनकी शिकायत करते हुए कहा कि वो ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टरों के साथ सहकार्य नहीं कर रही हैं और नखरे दिखा रही हैं. अब उनके परिवार ने कनिका का पक्ष लेते हुए और इस मामले पर अपनी बात रखते हुए बताया कि अस्पताल के खिलाफ लगाए गए कनिका के आरोप सही हैं और वो नखरे नहीं दिखा रही हैं.
इंडिया टुडे को दिए हुए इंटरव्यू में कनिका के परिवार वालों ने कहा कि संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. यहां डॉक्टरों ने कनिका को एक पर्दे के पीछे जाकर एक पर्दे के पीछे जकार मेडिकल गाउन पहनने को कहा और वो इसमें कम्फर्टेबल नहीं थी. उन्होंने वॉर्ड में भी काफी गंदगी पाई और अस्तपाल प्रशासन से उसे साफ करने को कहा था.
आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कनिका ने कहा था कि वहां उन्हें ठीक से खाने को नहीं दिया जा रहा है और इसी के साथ उनका ठीक से ख्याल नहीं रखा जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उनसे ठीक तरह से बात नहीं की है और उन्हें गंदगी भरे वॉर्ड में रखा गया है. इसी के साथ कनिका ने बताया था कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें धमकी दी है कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया नहीं जिसके चलते वो उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराएंगे.
हालांकि अस्पताल ने कनिका के इन सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनका काफी ख्याल रखा जा रहा है और उनके रूम को भी समयसमय पर साफ किया जा रहा है. बताते चलें कि कनिका कपूर की पांचवीं बार कोरोना वायरस की रिपोर्ट कराई गई जिसमें वो दोबारा पॉजिटिव पाई गईं.