बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की सोशल मीडिया टीम ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें यह बताया जा रहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच के तहत मुंबई पुलिस द्वारा अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी.
इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, "मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना रनौत को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर वह जरूर सहयोग करना पसंद करेंगी." यह भी पढ़े: Chinese Apps Banned: कंगना रनौत ने चायनीज एप्स के बैन पर कहा- हमें भारत से उनकी जड़े काटना होगा
Ms #KanganaRanaut hasn’t received any such request from @MumbaiPolice yet, but as and when she does, she is more than willing to co-operate. https://t.co/A74v9tOt9d
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 2, 2020
बॉलीवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद के खिलाफ बात करने के मामले में कंगना हमेशा से ही मुखर रही हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद भी कंगना ने अपने वीडियो के माध्यम से इस पर अपनी बात रखी है और यह भी सवाल उठाया है कि कहीं सुशांत की मौत एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया मर्डर तो नहीं है!