कंगना रनौत की बहन रंगोली बेटी लेंगी गोद, क्या शिल्पा शेट्टी पर साधा है निशाना?

सोशल मीडिया पर स्टार्स पर रंगोली आए दिन निशाना साधती रहती है. ऐसे में रंगोली के इस ट्वीट के दो मतलब निकाले जा रहे हैं.

रंगोली बेटी लेंगी गोद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जैसे ही सभी को बताया कि सेरोगेसी के जरिए उनके घर एक नन्ही परी आई है. जिसके बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा. ऐसे में अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली (Rangoli) ने भी ट्वीट करके अपने घर आने वाली एक नन्ही परी के बारे में सभी को बताया. दरअसल रंगोली एक बेटी अडॉप्ट करने जा रही हैं. जिसके लिए उन्होंने सभी कानूनी कार्यवाही कर ली है. इस बात की जानकरी रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. लेकिन अब रंगोली के इस ट्वीट को शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के दूसरे सितारों पर एक तंग की तरह भी देखा जा रहा है.

दरअसल रंगोली ने ट्वीट करके लिखा कि मैं और मेरे पति ने मिलकर एक बेटी को गोद लेने का फैसला किया. हम दूसरे कपल से भी आग्रह करना चाहते है कि वो सेरोगेसी के बजाए बच्चों को गोद ले. ताकि जो दुनिया में आ चुके है उन्हें सहारा मिल सके.

इसके आगे रंगोली ने बताया कि मेरी बहन कंगना ने हमें इसके लिए इंस्पायर्ड किया. मैंने और अजय ने सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में हमारी बेटी हमारे साथ होगी. कंगना ने उसका नाम गंगा रखा है. हम भाग्यशाली है जो एक बेटी को घर दे पा रहे हैं.

हालांकि रंगोली ने खुलकर शिल्पा शेट्टी या किसी नाम नहीं लिया है. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने ये ट्वीट किया उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अच्छे काम के साथ दूसरों पर तंग भी कस रही हैं.

Share Now

\