67th National Film Awards: 'Manikarnika' और 'Panga' के लिए Kangana Ranaut ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए उन्हें सर्वोच्च अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
Kangana Ranaut Wins National Award: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन झांसी'(Manikarnika: The Queen of Jhansi) और 'पंगा' (Panga) के लिए उन्हें सर्वोच्च अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और मिष्टी चक्रवर्ती भी नजर आईं थी. इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने कृष के साथ किया था.
वहीं बात करें फिल्म 'पंगा' की तो इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कंगना के साथ ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता और जस्सी गिल लीड रोल में थे. फिल्म में कंगना ने एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला था.
फिल्म में कंगना को अपने किरदार के लिए भी काफी प्रशंसा हासिल हुई थी. आज घोषणा की गई कि कंगना को इन दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. बता दें कि आज नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) की घोषणा की गई जहां कंगना को लेकर भी ये जानकारी दी गई.
कंगना कल यानी अपनी 23 मार्च को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी. इस शुभ दिन पर वो जयाललिता बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज करेंगे. इस फिल्म में कंगना जयाललिता के लीड रोल में हैं.