Kangana Ranaut ने ट्वीट कर कहा, मुंबई मेरे लिए मां यशोदा जैसी, मुझे इसके लिए प्यार साबित करने की जरूरत नहीं
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) वाले ट्वीट के बाद बवाल मच गया था. जो अब तक थमा नहीं है. जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत शिवसेना और राज्य की सरकार के निशाने पर आ गई और फिर जुबानी जंग शुरू हो गई. इसी कड़ी में एक बार फिर से कंगना रानौत ने ट्वीट किया है. कंगना रानौत ने ट्वीट कर मुंबई की तुलना यशोदा से की. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र सहित हर जगह से मेरे दोस्तों के लिए मेरा आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है, वे मेरे इरादों को जानते हैं और मुझे अपनी कर्मभूमि मुंबई के लिए अपने प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं है, जिन्हें मैंने हमेशा मां यशोदा के रूप में मुझे अपनाया. जय मुंबई जय महाराष्ट्र.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) वाले ट्वीट के बाद बवाल मच गया था. जो अब तक थमा नहीं है. जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत शिवसेना और राज्य की सरकार के निशाने पर आ गई और फिर जुबानी जंग शुरू हो गई. इसी कड़ी में एक बार फिर से कंगना रानौत ने ट्वीट किया है. कंगना रानौत ने ट्वीट कर मुंबई की तुलना यशोदा से की. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र सहित हर जगह से मेरे दोस्तों के लिए मेरा आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है, वे मेरे इरादों को जानते हैं और मुझे अपनी कर्मभूमि मुंबई के लिए अपने प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं है, जिन्हें मैंने हमेशा मां यशोदा के रूप में मुझे अपनाया. जय मुंबई जय महाराष्ट्र.
बता दें कि मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताया था, जिसे लेकर वह लोगों के निशानों पर आ गई हैं. उनकी जहां एक तरफ आलोचना हो रही है. वहीं कंगना रानौत एक के बाद के ट्वीट कर लगातार हमला कर रही हैं. इससे पहले कंगना रानौत ने एक ट्वीट कर कहा था. एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती. आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले ? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहाँ आने का कोई हक़ नहीं? यह भी पढ़ें:- कंगना रनौत की दहाड़, बोली- डंके की चोट पे कहती हूं मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?
कंगना रानौत का ट्वीट:-
वहीं एक और ट्वीट में कहा था कि किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? इससे पहले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा था कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है. जिन्हें यह मंजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी. वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना तंज कसते हुए कहा था कि कंगना ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताया और टिप्पणी ऐसे में उन्हें मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है.