ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपने पिछले रिश्ते पर गुरुवार को ट्वीट करने के चलते कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अभिनेता के प्रशंसकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. नतीजा यह रहा कि ऋतिक दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे. गुरुवार को कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया था.
कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, "सुशांत और सारा के अफेयर की खबरें मीडिया में चारों ओर थीं. आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउसाइडर्स को सपने दिखाकर फिर उन्हें पब्लिकली छोड़ क्यों देते हैं? इसके बाद तो जाहिर ही है कि सुशांत एक गिद्ध के झांसे में आ गए थे." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप को लेकर सारा अली खान पर भड़कीं कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती को कहा- गिद्ध
News of SSR and Sara affair was all over the media, apparently they were even sharing a room during their outdoor, why these fancy Nepotism kids show dreams to vulnerable outsiders and then publicly dump them?No wonder he fell for a vulture post that. https://t.co/A4er01wZ6p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
यूजर्स को उनके ट्वीट से यह पता चल गया कि 'फैंसी नेपोटिज्म किड' से यहां उनका तात्पर्य सारा अली खान से है जबकि 'गिद्ध' कहकर वह रिया चक्रवर्ती की ओर इशारा कर रही हैं, जो सुशांत की गर्लफ्रेंड रही हैं. ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैं 'केदारनाथ' के प्रोमोशन के समय से कहता रहा हूं कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं, लेकिन किसी ने मुझ पर यकीन नहीं किया. जब सारा ने अचानक से उनका साथ छोड़ा तो सुशांत ने उन्हें अनफॉलो कर अपना इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया. इस वाक्ये से वह काफी प्रभावित हुए थे." अब इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, "मुझे लगता है कि सारा भी उनसे प्यार करती होंगी क्योंकि वह इतने बेवकूफ नहीं थे कि ऐसी किसी लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे जिसका उनके प्रति लगाव वास्तविक न हो. एक वक्त पर ऋतिक के साथ भी मेरा ऐसा ही रिश्ता रहा है, मुझे इसे लेकर कोई शंका नहीं है, लेकिन वह चीजें अचानक से कैसे बदल गईं, यह आज भी मेरे लिए एक रहस्य है." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut slams Karan Johar: कंगना रनौत ने करण जौहर पर साधा निशाना, डायरेक्टर से पद्मश्री वापस लेने की मांग की
I believe Sara must’ve loved him he wasn’t a fool to fall for a girl whose affection isn’t genuine but she must have been under pressure,what I shared with Hrithik was genuine at that point I still have no doubts about it why suddenly he became so hostile is still a mystery to me
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
हालांकि कंगना की यह बात ऋतिक के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि ऋतिक के साथ की उनकी तस्वीरें फोटोशॉप्ड है जिसके चलते बखेड़ा खड़ा हुआ था.एक यूजर ने ऐसी ही एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने दिमाग में ऋतिक के साथ खुद को फोटोशॉप करना बंद करो जैसा कि अपने झूठ को साबित करने के लिए तुमने इस तस्वीर के साथ किया है. ऋतिक तेरा नाम भी नहीं लेता और ऋतिक का नाम लिए बिना तेरा खाना हजम नहीं होता."
Even if your love(obsession) is genuine for Hrithik, Hrithik never ever loved you and you are not even his friend. Whole world has seen that you provided one edited picture to prove your obsession with Hrithik but Hrithik exposed u the very next day only. HR is d true Gentleman.
— Chethan Kumar K M (@chethankumar_km) August 20, 2020
किसी ने लिखा, "अच्छा, सही में! अपने ख्वाबों की दुनिया से बाहर आओ..कम से कम एक बार तो किसी एक्टर खासकर ऋतिक का नाम लिए बगैर अपनी बात साबित करो..हद है."