Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, उपेंद्र कुशवाहा पर आपत्तिजनक ट्वीट के चलते कंप्लेंट हुई दर्ज

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर तंग कसते हुए कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया. जिससे नाराज पार्टी के महासचिव विनय कुशवाहा ने गया के सिविल कोर्ट में कंप्लेंट दायर की.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बडबोलेपन के लिए जानी जाती हैं. हर मामले पर अपना बयान देना उनकी आदत से बन गई है. फिर चाहे बात बॉलीवुड की हो या पॉलिटिकल. कंगना हर जगह अपनी टिपण्णी देती दे जाती हैं. यही कारण है कि कंगना एक बार फिर मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि उनके खिलाफ बिहार के गया जिले में कंप्लेंट दायर हुई हैं. दरअसल पूरा मामला उनके एक ट्वीट से जुड़ा हुआ है.

कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर तंग कसते हुए कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया. जिससे नाराज पार्टी के महासचिव विनय कुशवाहा ने गया के सिविल कोर्ट में कंप्लेंट दायर की. शिकायत में कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय स्तर के नेता है और आपमानजंक टिप्पणी से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. ये एक गंभीर मुद्दा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उपेंद्र कुशवाहा के चुनावी सभा के रैली की फोटो थी. इस तस्वीर पर आजाद कश्मीर लिखा था. जिसके चलते ही कुशवाहा की पार्टी कंगना से नाराज है.

 

Share Now

\