बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बडबोलेपन के लिए जानी जाती हैं. हर मामले पर अपना बयान देना उनकी आदत से बन गई है. फिर चाहे बात बॉलीवुड की हो या पॉलिटिकल. कंगना हर जगह अपनी टिपण्णी देती दे जाती हैं. यही कारण है कि कंगना एक बार फिर मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं. क्योंकि उनके खिलाफ बिहार के गया जिले में कंप्लेंट दायर हुई हैं. दरअसल पूरा मामला उनके एक ट्वीट से जुड़ा हुआ है.
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर तंग कसते हुए कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया. जिससे नाराज पार्टी के महासचिव विनय कुशवाहा ने गया के सिविल कोर्ट में कंप्लेंट दायर की. शिकायत में कहा गया कि उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय स्तर के नेता है और आपमानजंक टिप्पणी से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. ये एक गंभीर मुद्दा है.
Bihar: Complaint filed against actor Kangana Ranaut in Gaya Civil Court for her alleged remarks on RLSP leader Upendra Kushwaha
"It's a crime to make derogatory comments against any leader. So, we've asked court to take cognizance of our complaint," says Shambhu Prasad, Lawyer pic.twitter.com/yAbGHkYQX5
— ANI (@ANI) December 18, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उपेंद्र कुशवाहा के चुनावी सभा के रैली की फोटो थी. इस तस्वीर पर आजाद कश्मीर लिखा था. जिसके चलते ही कुशवाहा की पार्टी कंगना से नाराज है.